जयपुर के कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप

— 25 टॉपर में से दस लडकियां शामिल
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में जयपुर के कनिष्क कटारिया ने देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कनिष्क कटारिया आईआईटी बॉम्बे से बीटेक में स्नातक किया है। सिविल सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित किए गएए है।
घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार टॉप 25 परिक्षार्थी में से दस लडकियां शामिल हैं। बौरतलब हे कि फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। परीक्षा में कुल 759 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। परिक्षार्थी परिणाम www.upsc.gov.in पर लॉगिन कर देख सकते हैं।
रैंक      सफल परिक्षार्थी 
 1       कनिष्क कटारिया
 2       अक्षत जैन
 3       जुनैद अहमद
 4       श्रवण कुमात
 5       सृष्टि जयंत देशमुख
 6       शुभम गुप्ता
 7       कर्नाटी वरुण रेड्डी
 8      वैशाली सिंह
 9      गुंजन द्विवेदी
 10    तन्मय वशिष्ठ शर्मा
 
				 
					

