खेलमुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व
टीम इंडिया छह विकेट से जीती,रोहित शर्मा का शानदार शातक

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ आफ्रिका पर शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने छह विकेट से मैच जीता है। साउथ आफ्रिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए। वहीं रोहित शर्मा ने 122 रन बना का नॉट आउट रहे। महेंद्र सिंह धोनी ने 36, के राहल ने 26 और विराट कोहली ने 18 रन बनाए। मैन आफ द मैच रोहित शर्मा रहे। टीम इंडिया के जीत पर भारत में जश्न मनाया जा रहा है।