मुख्य समाचार
जनअदालत में नक्सली सन्नू की पिटाई

छत्तीसगढ़। प्रदेश के बीजापुर में नक्सली सन्नू मंडावी की पिटाई का मामला सामने आया है। नक्सली सन्नू की पिटाई किसी ओर ने नहीं की बल्कि उसके साथी अन्य नक्सलियों ने ही की है। बताया जाता है कि माओवादियों की कंपनी नंबर सात का सदस्य सन्नू मंडावी पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला था। जिसका नक्सली संगठन ने विरोध किया और नक्सलियों ने जन आदलत लगाकर अपने साथी सन्नू मंडावी की पिटाई कर दी। पुलिस के पास पहुंचे नक्सली सन्नू मंडावी ने बताया कि उसने जैसे—तैसे भागकर अपनी जान बचाई है।