मुख्य समाचार
कोरोना की दहशत : महाराष्ट के चार शहर बंद किए गए

भारत में कोरोना वायरस से प्रभविता मरीजों की संख्या तेजी से बढ रहे है। ऐस में केद्र और राज्य की सरकारें कई तरह के उपाय और सावधानी बरत रही है। शुक्रवार को माहराष्ट्र सरकार ने चार बडे शहर मुबंई, पुणे, पिपंरी,चिंचवड और नागपुर को पूर्णता बंद कर दिया गया है। इन चार शहरों में सिर्फ सब्जी, दवा दुकानें ही खुली रहेगी। वहीं दिल्ली में मॉल, रेस्टॉरेट,सिनेमा घर आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिए है।
गौरतलब है कि भारत मे अब तक 195 से अधिक लोग कोरोना वायरस से पीडित हुए है। वही चार लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 47 केस सामने आए है।