मुख्य समाचार
		
	
	
दिल्ली की धुंध भरी भोर

दिल्ली। दिल्ली में आज िफर धुंध छाई रही, दूषति हवा का मामला लगातार छाया हुआ है, सुबह दिल्ली में धुंध के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पडा उल्लेखनीय बात यह है कि दिल्ली में पटाके जलाने को प्रतिबंधित किया गया है।
 
				 
					


