20 जून के आसपास एमपी में प्रवेश करेगा मानसून

मानसून ठहरा, MP में देरी से आएगा:भोपाल में तेज हवा के बाद बारिश-बिजली; इंदौर समेत कई जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
भोपाल
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ब्रांच कमजोर होने से मानसून गुजरात में ठहरा हुआ है। इस कारण 15 जून तक यह मध्यप्रदेश में एंटर नहीं हुआ है। प्रदेश में मानसून की एंट्री की यही सामान्य तारीख है। अब यह 19-20 जून तक बालाघाट, डिंडोरी से मध्यप्रदेश में आ सकता है।
उधर, भोपाल में सोमवार तड़के तेज हवा चलने के बाद बारिश हुई। बादल गरजने के साथ बिजली भी कड़की। रायसेन में भी रिमझिम बारिश हुई। गैरतगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति जीवनगिरी गोस्वामी (54) की मौत हो गई। वह बीना नदी डैम पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। वहीं, छतरपुर में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।
छिंदवाड़ा-सिवनी में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, ‘फिलहाल, प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी रहेगी। सोमवार को भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना है। वहीं, निवाड़ी, छतरपुर समेत कई जिलों में लू का असर रहेगा।’
सिवनी और पूर्वी छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने के साथ 70 किमी प्रति घंटे के हिसाब से आंधी चलने, बारिश होने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
प्रदेश में रीवा, पश्चिम छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पूर्वी शिवपुरी, दतिया, मऊगंज और पूर्वी छिंदवाड़ा में बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। छतरपुर के खजुराहो, बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, पश्चिमी शिवपुरी, श्योपुरकलां, ग्वालियर, मुरैना, रतनगढ़, दक्षिणी उमरिया, दक्षिणी शहडोल, डिंडोरी, उज्जैन, देवास, आगर, इंदौर, दक्षिण खरगोन, बड़वानी, दक्षिण छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना के चित्रकूट, नरसिंहपुर और अनूपपुर के अमरकंटक दोपहर के समय बारिश होने का अनुमान है।




