मोहन यादव सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट

भोपाल के नाथू बरखेड़ा में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा:एलिवेटेड कॉरिडोर बनेंगे, ई-बसें भी चलेंगी; मेट्रो के लिए ₹1160 करोड़ का प्रावधान
भोपाल के नाथू बरखेड़ा में इंटरनेशनल लेवल का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। यहां पहले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ और पवेलियन का निर्माण चल रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर के अलावा भोपाल में एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनेगा। बजट में 30 से ज्यादा सड़कों को भी मंजूरी दी गई है। चूना भट्टी से बंसल हॉस्पिटल के सामने होते हुए मनीषा मार्केट तक सड़क और पुल का निर्माण 60 करोड़ रुपए से होगा। इसकी कुल लंबाई 2 किमी होगी। कोलार रोड, रायसेन रोड, केरवा रोड की सड़कों को भी बजट में शामिल किया गया है।
मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का आज पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पढ़ा। बजट पर भोपाल के लोगों की नजर भी है, क्योंकि बजट में राजधानी के डेवलपमेंट को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
बजट में मेट्रो के लिए भी प्रावधान
एमपी के दो शहर- भोपाल और इंदौर में मेट्रो के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर का काम चल रहा है। भोपाल में दूसरे फेस यानी, सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो का काम शुरू होने वाला है। इसके लिए मिट्टी की टेस्टिंग की जा रही है। बजट में भोपाल के साथ इंदौर मेट्रो को लेकर भी राशि का प्रावधान रखा है। दोनों शहरों के लिए बजट में कुल 1160 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
नाथू बरखेड़ा में इंटरनेशनल लेवल का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। 10 हजार की क्षमता का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा। नीलबड़ के नाथू बरखेड़ा में बनने वाला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की क्षमता 10