व्यवसाय

ब्रिटेन ने लगाया अनोखा ‘शुगर टैक्स’, ये है बड़ा कारण

लंदन: ब्रिटेन ने एक अनोखा टैक्स लगाया है। ब्रिटेन ने सॉफ्ट ड्रिंक्स पर ‘शुगर टैक्स’ लगाया है। नया टैक्स शुक्रवार से लागू हो गया है। सरकार ने ये टैक्स बच्चों में मोटापे की समस्या से निपटने के लिए लगाया है। इसके चलते बिट्रेन में सॉफ्ट ड्रिंक्स महंगे हो जाएंगे। यह सरकार के मोटापा और चीनी से संबंधित अन्य बीमारियों से लड़ने की योजना का हिस्सा है और इससे जुटे पैसे से स्कूलों में बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सरकार को इससे 2195 करोड़ रुपए की आय होने की उम्मीद है।ब्रिटेन ने इस टैक्स का एलान मार्च 2016 में किया था। इसके तहत प्रति लीटर 50 ग्राम तक चीनी वाले पेय पर 18 पेंस प्रति लीटर (16.47 रुपए) और 80 ग्राम या उससे अधिक चीनी के स्तर वाले पेय उत्पादों पर 24 पेंस (22 रुपए) प्रति लीटर के हिसाब से कर देय होगा। इसका एलान ब्रिटेन के पूर्व चांसलर जॉर्ज ऑस्ब्रोन ने किया था। इसकी वसूली ब्रिटेन के शीतल पेय विनिर्माताओं से की जाएगी। वे चाहें तो इस कर का बोझ उपभोक्ताओं पर डाल सकते हैं।ब्रिटेन के कनिष्ठ वित्त मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि मीठा कर बचपन में मोटापे की समस्या से लड़ने की हमारी योजना का एक हिस्सा है। शुक्रवार से जिन शीतल पेयों में ज्यादा चीनी होगी उन्हें यह शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि इस मद से जो भी कोष जुटाया जाएगा, उसका सीधा उपयोग स्कूलों में नयी खेल सुविधाएं विकसित करने, स्वास्थ्य वर्धक नाश्ता क्लब बनाने और बच्चों में स्वास्थ्यप्रद आदतें विकसित करने में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button