व्यवसाय

इंजन की खराबी ठीक कराए बिना 11 विमान उड़ाए जा रही थीं गोएयर और इंडिगो, DGCA ने रोका

नई दिल्लीः इंडिगो ने एयरबस 320 के 9 विमानों को हटाने का फैसला किया है। इंडिगो के इस फैसले के चलते आज 47 उड़ानें रद्द हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरबस के ए-320 प्लेन के उन इंजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें टेकऑफ से ठीक पहले या हवा में उड़ान के दौरान अपने-आप बंद हो जाने की शिकायत आ रही थी।

सोमवार को ही अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे इंडिगो के एक प्लेन का इंजन हवा में बंद हो गया था। देश में इस वक्त इंडिगो और गोएयर के पास ए-320 नियो सीरीज के इंजनों वाले 11 प्लेन हैं। इन एयरलाइंस से कहा गया है कि इन प्लेन में नए इंजन का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button