आम जनता पर बोझ, पैट्रोल-डीजल की कीमतें 3 साल के उच्च स्तर पर
पैट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य महानगरों में इनकी कीमतें 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पैट्रोल 72.43 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। पिछली बार साल 2014 के अगस्त में इसकी कीमत 72.51 रुपए प्रति लीटर थी।
कोलकाता, मुम्बई और चेन्नई में पैट्रोल क्रमश: 75.13 रुपए, 80.30 रुपए और 75.12 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इससे पहले कोलकाता में पैट्रोल की कीमतें 2014 के अक्तूबर में सर्वोच्च स्तर पर थीं। दिल्ली में डीजल की कीमत 63.38 रुपए, कोलकाता, मुम्बई और चेन्नई में क्रमश: 66.04 रुपए, 67.50 रुपए और 66.84 रुपए प्रति लीटर रही। डीजल का व्यापक उपयोग माल ढुलाई में होता है, जिसमें खाद्य उत्पादों की ढुलाई भी शामिल है। इसकी कीमतें बढऩे से विभिन्न उत्पादों की कीमतें बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डीजल की कीमतें बढऩे से मुद्रास्फीति बढ़ेगी।