व्यवसाय

JIO के इस ऑफर का आखिरी दिन, चंद घंटों बाद नहीं मिलेगा फायदा

नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाजार में आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच जबरदस्त प्राइसवार चल रहा है. जियो की तरफ से सस्ते दामों में मुहैया कराए जा रहे टैरिफ को टक्कर देने के लिए अन्य कंपनियां भी नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं. पिछले दिनों अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने कई सस्ते प्लान बाजार में पेश किए. अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पिछले दिनों रिलायंस जियो ने गेट मोअर देन 100 % कैशबैक ऑफर पेश किया था. इसमें जियो की तरफ से 398 या इससे ज्याद के रिचार्ज पर 700 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.

15 मार्च है अंतिम तिथि
पिछले दिनों रिलायंस जियो की तरफ से कैशबैक ऑफर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया था. यानी जियो के इस धमाकेदार ऑफर का आज आखिरी दिन है. तो इंतजार किस बात का और आप ही जियो के इस धांसू ऑफर का फायदा उठाइए. जियो cashback offer के तहत कंपनी जियो यूजर्स को 100 प्रतिशत से भी ज्यादा कैशबैक दे रही है.

HDFC बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड वाले अब नहीं कर सकेंगे यह काम

700 रुपये तक का कैशबैक
इस कैशबैक ऑफर के तहत जियो के 398 या इससे अधिक के रिचार्ज पर जियो यूजर्स को 700 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. कैशबैक ऑफर जियो प्राइम कस्टमर के लिए ही मान्य होगा. कैशबैक ऑफर के अंतर्गत जियो यूजर्स को 400 रुपये का कैशबैक और 300 रुपये तक डिजिटल वॉलेट में मिलेंगे. हालांकि, जियो यूजर्स को वाउचर्स का फायदा उठाने के लिए MyJio एप डाउनलोड करनी होगा.

Related Articles

Back to top button