व्यवसाय

टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन, यह EV भी आएंगे नजर

घरेलू दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स फरवरी में शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो में 6 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी। कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि वह पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों में 9 से 14 फरवरी के दौरान करीब 26 स्मार्ट मोबिलिटी सोल्यूशन्स पेश करेगी। इनमें ही 6 वही इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए जाएंगे।

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस बारे में विशेष टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि टाटा मोटर्स 6 इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला को पेश करेगा, जो कि व्यक्तिगत और जन गतिशीलता को सक्षम करेगा और 2030 तक सरकार के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के दृष्टिकोण को दोहराएगा।”

दिसंबर महीने में ही टाटा मोटर्स ने अपनी 350 इलेक्ट्रिक टिगोर की पहली खेप सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफि‍शियंसी सर्विसेस लिमिटेड (EESL) को सौंप दी है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी 150 इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई की है।

टाटा टिगोर EV एक चार्ज पर 140 किलोमीटर तक चलेगी। EESL के टेंडर में टाटा मोटर्स ने बिना जीएसटी के सबसे कम बोली 10.16 लाख रुपए लगाई थी। EESL को यह कार जीएसटी के साथ 11.2 लाख रुपए में पांच साल की वारंटी के साथ उपलब्‍ध कराई जा रही है, जो कि बाजार में मौजूद समान ई-कार की तुलना में 25 फीसद सस्‍ती है।

रेनो जोए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश की जाएगी। इसमें Z.E. 40 बैटरी लगी होगी जो एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि ट्रैफिक में इस बैटरी में यह कार 300 किलोमीटर तक की रेंज पर चल सकती है। इस बैटरी को चार्ज करने में 8 से 9 घंटे तक का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी चार्ज होने में उतना ही समय लेगी जितना स्टैंडर्ड वेरिएंट में लेती है। अगर स्टैंडर्ड चार्जिंग शॉकेट की मदद से कार की बैटरी 30 मिनट तक चार्ज करते हैं तो यह कार 80 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेगी। ये कार सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगी।

कार में इलेक्ट्रिक डोर और 16 इंच के एल्यूमिनियम एलॉय व्हील लगे हुए हैं। इसके साथ ही इसके इंटीरियर को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। इसमें लेदर अपहोल्सट्री, हीटेड सीट, क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडिशनिंग, ह्युमिडिटी सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button