व्यवसाय

Royal Enfield की दो नई बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें- खूबियां

Royal Enfield ने भारत में Thunderbird 350X और Thunderbird 500X को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 1.56 लाख रुपये और 1.98 रुपये रखी है. ये दोनों बाइक रेगुलर Thunderbird 350 और Thunderbird 500 पप बेस्ड हैं. हालांकि नए मॉडलों में काफी कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. इन बाइक्स को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया है.

Thunderbird 350X और 500X में लगभग एक जैसे अपडेट दिए गए हैं. इनमें शॉर्टर हैंडलबार, 9-स्पोक अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, पुराने स्प्लिट सीट की जगह सिंगल सीट और ब्लैक फोर्क कवर और एक्सहॉस्ट दिए गए हैं.

इसके अलावा Royal Enfield ने Thunderbird 350X और Thunderbird 500X को चार नए कलर ऑप्शन में भी पेश किया है. ग्राहकों को ये ड्रिफ्टर ब्लू, गेटवे ऑरेंज, रोविंग रेड, और व्हीमसीकल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. दोनों ही बाइक के हेडलैम्प में LED डेलाइट रनिंग लैम्प और एक LED टेल लैम्प दिया गया है. दोनों ही बाइक के सस्पेंशन, ब्रेक्स और इंजन भी एक जैसे ही हैं.

350X में 346cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,250 rpm पर 19.8bhp और 4,000rpm पर 28Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इसी तरह 500X में 499cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 5,250rpm पर 27.2bhp और 4,000 rpm पर 41.3Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को भी 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Related Articles

Back to top button