व्यवसाय

रिकवरी के बावजूद गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी सपाट

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटसल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.41 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.27 फीसद), एफएमसीजी (0.03 फीसद), मेटसल (1.33 फीसद), फार्मा (0.08 फीसद) और रियल्टी (0.34 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

हिंडालंको टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान में और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टीसीएस, इंफोसिस, गेल, विप्रो और टेक महिंदा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडालंको, वेदांता लिमिटेड, बीपीसीएल, टाटा स्टील और यस बैंक के शेयर्स में है।

रुपया हुआ कमजोर

शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया लागातार पांचवें दिन कमजोरी के साथ खुला है। करीब 9.15 बजे एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 66.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रुपये की शुरुआत 66.08 के स्तर पर हुई जो कि एक साल का निचला स्तर है। रुपये का यह लेवल आखिरी बार 14 मार्च 2017 को देखा गया था।

Related Articles

Back to top button