व्यवसाय

सोना सवा साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी भी पड़ी फीकी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और घरेलू बाजार में ग्राहकी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए चमककर सवा साल के उच्चतम स्तर 31,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक मांग सुस्त रहने से चाँदी हालांकि 590 रुपये लुढ़ककर 39,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। सोना हाजिर 4.58 डॉलर चढ़कर 1,358.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 6.2 डॉलर की मजबूती के साथ 1,361.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 16.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई। हालांकि घरेलू स्तर पर सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडऩे से चांदी दबाव में रही।

Related Articles

Back to top button