मनोरंजन
अगली फिल्म की तैयारी में रणवीर, मस्कुलर अंदाज में आए नजर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लॉकडाउन के दौरान भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर रहे लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स के टच में बने रहे. अब फैन्स को इंतजार है उनकी अगली फिल्म की रिलीज का, लेकिन अब मेकर्स ने रणवीर की फिल्म 83 की रिलीज डेट और आगे खिसका दी है. लिहाजा अब ये फिल्म अगले साल ही रिलीज होगी. हालांकि ऐसा लगता है कि रणवीर ने अपनी अगली फिल्मों की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें रणवीर मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने रविवार को एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- तिरछी रोशनियों तले फिर वापस आ गया हूं.




