व्यवसाय

सब्जियों के बढ़ते दामों से महंगाई दर 7 महीने के उच्‍च स्‍तर पर, दर 3.58 फीसद

नई दिल्ली। महंगे खाद्य सामान, विशेषकर के सब्जियों के दाम ने रिटेल महंगाई को सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। अक्टूबर महीने में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 3.58 फीसद रही है।

आपको बता दें कि सीपीआई (कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स) आधारित महंगाई दर सितंबर महीने में 3.28 फीसद रही थी। इसका पिछला उच्चतम स्तर 3.89 फीसद का रहा जो कि इसी साल मार्च महीने में देखने को मिला था।

वहीं, महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में कोर महंगाई दर 4.6 फीसद से घटकर 4.5 फीसद रही है। महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में शहरी इलाकों की रिटेल महंगाई दर 3.44 फीसद से बढ़कर 3.81 फीसद रही है।

महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में ग्रामीण इलाकों की रिटेल महंगाई दर 3.15 फीसदी से बढ़कर 3.36 फीसदी रही है।

वहीं महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की रिटेल महंगाई दर 1.25 फीसदी से घटकर 1.9 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में ईंधन और बिजली की रिटेल महंगाई दर 3.92 फीसदी से बढ़कर 6.36 फीसदी रही है।

Related Articles

Back to top button