व्यवसाय

Telecom sector पांच वर्षों में देगा एक करोड़ रोजगार

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) ने सेक्टर में अगले पांच वर्षों के दौरान रोजगार के एक करोड़ नए अवसरों की उम्मीद जताई है। टीएसएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस. पी. कोचर ने कहा कि वर्तमान में टेलीकॉम सेक्टर में 40 लाख लोग काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि पांच वर्ष बाद यह संख्या 1.43 करोड़ पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा रोजगार मशीन-टु-मशीन कम्यूनिकेशन, टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सर्विस जैसे उभरते सेक्टर की कंपनियों की तरफ से मुहैया कराए जाएंगे।

कोचर ने कहा, “टेलीकॉम कंपनियां भारत में धड़ाधड़ उत्पादन इकाइयां खोल रही हैं। ऐसे में कौशल विकास के लिहाज से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ी संभावनाओं के द्वार खुलते हैं।” उन्होंने कहा कि टीएसएससी उद्योग की मांग के अनुरूप और सरकार से अनुमोदित कौशल विकास पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया में है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर की कंपनियों को हमेशा यह डर बना रहता है कि अगर कर्मचारी ज्यादा कुशल हुए तो वे कंपनी जल्दी-जल्दी छोड़ेंगे, जिससे उन्हें नुकसान होगा। लेकिन हम उनकी इस चिंता पर उनसे बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button