व्यवसाय

TVS Apache RR 310 लॉन्च: टॉप स्पीड 163Kmph, BMW, KTM समेत इन बाइक्स से है मुकाबला

TVS Apache RR 310: TVS ने भारत में अपनी दमदार बाइक अपाचे RR 310 लॉन्च कर दी है। दमदार इसलिए क्योंकि इसमें ज्यादा पावर का इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को डिवेलप करने में 2 साल से भी ज्यादा समय लगाया है। यह TVS के अकूला कॉन्सेप्ट पर आधारित है। कंपनी ने अकूला को 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अपाचे RR 310 को रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली बाइक के तौर पर बनाया गया है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल स्पोर्टबाइक है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए रखी है। TVS अपाचे RR 310 BMW और TVS की साझेदारी का रिजल्ट है। अपाचे RR 310 को TVS ने रैड और मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।
इंजन: TVS अपाचे RR 310 में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर 312cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 9700 RPM पर 33.5 bHP की पावर देता है। यह 7700 RPM पर 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में इंजन को बाइक के अगले व्हील के पास दिया गया है। इससे बाइक का बेलेंस अच्छा बना रहता है।

फीचर्स: कंपनी ने TVS अपाचे RR 310 के फ्रंट में कायाबा फोर्क और कायाबा मोनोशॉक पिछले हिस्से में दिया है। ब्रेकिंग के मामले में भी बाइक को काफी बेहतर बनाया गया है। डुअल चैनल ABS के साथ बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया गया है जो मल्टिपल इंफर्मेशन डिस्प्ले का भी काम करता है। बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं और एलईडी टेललाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी एलईडी हैं। इसमें स्टील फ्रेम के साथ स्प्लिट चेसिस डिजाइन इस बाइक को ज्यादा दमदार बनाते हैं।

इस बाइक को TVS डिजाइन टीम ने डिजाइन किया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की स्पीड BMW G 310 R से भी बेहतर है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक की टॉप स्पीड 163 किमी/घंटा तक रही थी। एंट्रीलेवल परफॉर्मेंस बाइक सैगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा मोजो, बजाज डॉमिनार, KTM 390 ड्यूक, KTM RC 390 और बेनेली 302 R जैसी बाइक्स से होने वाला है। पूरी दुनिया में इस बाइक के एक ही स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल बेचा जाएगा।

Related Articles

Back to top button