व्यवसाय

वीडियोकॉन लोन मामला: चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को इनकम टैक्‍स का नोटिस

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने वीडियोकॉन लोन मामले में ICICI बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों के मुताबिक, दीपक कोचर को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस भेजकर कुछ वित्तीय जानकारियां मांगी गई है.

आयकर विभाग इस मामले में कर चोरी की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. इस मामले में जल्द ही दीपक कोचर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
टिप्पणियां
वहीं वीडियोकॉन समूह को दिए गए कर्ज में गड़बड़ी के आरोपों का सामना कर रही आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने इसी सप्ताह यहां उद्योग जगत के एक कार्यक्रम से अपने को अगल कर लिया है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आएंगे.

आयोजकों के अनुसार कोचर ने फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के वार्षिक सत्र में शामिल नहीं होने होने का फैसला किया है. इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद के हाथों चंदा को सम्मानित कराया जाना था.

Related Articles

Back to top button