— 5 जून को प्रदर्शित हो रही है फिल्म भारत
मुबंई । अभिनेता सलमान और केटरीना कैफ अभिनित फिल्म भारत से उम्मीद की जा रही है कि अपनी ओपनिंग वाले दिन ही फिल्म 40 करोड के आसपास की कमाई करेगी। फिल्म ईद के मौक पर 5 जून बुधवार को प्रदर्शित की जा रही है।
फिल्म भारत को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। फिल्म में दिशा पटानी और तब्बू भी अभिनय कर रही है। भारत फिल्म के अच्छे प्रदर्शन को लेकर सलमान खान को भी काफी उम्मीदें है। सिनेमा जगत के कई हस्तियों ने भारत की प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं दी है।