मनोरंजन

बागी 2: एक दो तीन गाने का पहला लुक जारी, माधुरी दीक्षित को टक्कर देती नजर आ रही है जैकलिन

2018 के शुरुआत से ही बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है और हर बड़े स्टार्स की फिल्म इस साल रिलीज होनी है। बता दें कि इन दिनो टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है और लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है। ओमेर्टा के डायरेक्टर हंसल मेहता का ऐलान, सच दिखाने के लिए बनाई है फिल्म टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत भी की है और कई खतरनाक स्टंट से फिल्म भरी हुई है। इस फिल्म के साथ साथ एक बात जो और चर्चा में चल रही है वो ही जैकलिन फर्नांडिज का आइटम नम्बर जो आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में जैकलिन का ये गाना इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि ये ब्लॉकबस्टर सॉग एक दो तीन का रीमेक वर्जन होगा। इस गाने को भारत की बेहतरीन अदाकार माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था जो कि लोगों की जुबान पर से आज तक नहीं उतर पाया है। इस फिल्म के लिए इस गाने को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदे है और इस पर जैकलिन काफी काम भी कर रही है। इस गाने का पहला लुक हाल ही में जारी कर दिया गया है जिसमे जैकलिन का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है और लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी अच्छी मिल रही है। बता दें कि फिल्म के लिए इस गाने का काफी अहम रोल रहेगा और सफल फिल्म के लिए उसका म्यूजिक भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार होता है। जब आपने माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया ये गाना देखा होगी तो उसमे वो काफी सिंपल सी खूबसूरत कपड़ों में नजर आईं थी जो की मनीष मल्होत्रा ने डिजायन की थी। लेकिन इस गाने में जैकलिन थोड़ा मॉडर्न तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। ये पहली बार नहीं कि जैकलिन इस तरह का आइटम नम्बर करने जा रही है बल्कि बॉलीवुड में उनकी एंट्री ही आइटम नम्बर के साथ हुई थी और गाना अपनी तो जैसे तैसे खूब चला था। इस गाने के बारे में बात करते हुए जैकलिन ने कहा कि इस आइकॉनिक गाने को करना उनके लिए काफी मुश्किल है और वो किसी भी तरह से माधुरी दीक्षित और सरोज खान जी की बराबरी नहीं कर सकती है। जैकलिन दोनो लोगों की काफी बड़ी फैन है और उनको फॉलो भी करती है। आपको बता दें टाइगर श्रॉफ की बागी के बाद ये इस फ्रंचाइजी की दूसरी एक्शन फिल्म है जो एक्शन के मामले मे पहली फिल्म से ज्यादा खतरनाक होगी। इस बात की गारंटी तो फिल्म के ट्रेलर से ही लग चुकी है फिल्म धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button