मनोरंजन

Bigg Boss 11: बिग बॉस ने प्रियांक को दे डाली लास्‍ट वॉर्निंग, ढिचैंक पूजा को इस सदस्‍य से हो गया प्‍यार

‘बिग बॉस 11’ में सोमवार के एपिसोड में एकबार फिर प्रियांक शर्मा ‘बिग बॉस’ के निशाने पर आ गये. प्रियांक बिग बॉस के नियम को तोड़ने के कारण घर से बेघर हो चुके थे. हाल ही में उनकी दोबारा इंट्री हुई. बिग बॉस ने उन्‍हें साफ-साफ कहा था कि वो बाहर की दुनिया के बारे में घर के सदस्‍यों को कुछ नहीं बतायेंगे. लेकिन सपना चौधरी और अर्शी खान के झगड़े में उन्‍होंने अपनी चाल चल दी. प्रियांक की इस हरकत के लिए सलमान खान ने उन्‍हें जमकर फटकारा.
लेकिन इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान प्रियांक ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि इस खुद बिग बॉस ने उन्‍हें आखिरी चेतावनी दे डाली. दरअसल सलमान ने पहले ही कहा था कि घर में कोई भी सदस्‍य किसी की निजी जिंदगी और उसके परिवारवालों के बारे में कुछ कहेगा तो वे उसे शो से निकाल बाहर करेंगे.

दरअसल इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया काफी अलग तरीके से हुई. इस प्रक्रिया में बिग बॉस ने 2-2 जोड़ों में घरवालों का कन्‍फेशन रूम में बुलाया और उनसे कहा कि वो आपसी सहमति से दोनों सदस्‍य अपने में से किसी एक को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करें. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस बारे में वे कन्‍फेशन रूप से बाहर जाकर बाकी सदस्‍यों से कोई चर्चा नहीं करेंगे

घरवालों ने बिग बॉस के आदेश का पालन किया. प्रियांक शर्मा, हितेन के साथ कन्‍फेशन रूप में गये. हितेन ने खुद को नॉमिनेट होते हुए प्रियांक को घर नॉमिनेशन से सुरक्षित कर लिया. लेकिन प्रियांक ने एक बार फिर बिग बॉस के रूल को तोड़ते हुए कैमरे के सामने हितेन के‍ लिए वोट की अपील की. बिग बॉस इस बात से काफी नाराज हुए और उन्‍हें उनकी पुरानी गलतियां याद दिलाते हुए आखिरी वार्निंग दे डाली.
हितेन ने प्रियांक को नॉमिनेशन से बचा लिया था लेकिन बिग बॉस ने उन्‍हें भी इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. इस बार नॉमिनेट हुए सदस्‍यों में हीना खान, शिल्‍पा शिंदे, हितेन, सब्‍यसाची, सपना चौधरी, बंदगी कालरा, ढिचैंक पूजा, बेनाफ्शा और प्रियांक शर्मा शामिल है.
रात के अंधेरे में भी कई बातें हुई. ढिचैंक पूजा ने घर में बने अपने दोनों दोस्‍तों अर्शी खान और आकाश ददलानी को बताया कि उन्‍हें घर के कैप्‍टन बने लव से प्‍यार हो गया है. इसके बाद उन दोनों ने घर के कई सदस्‍यों को भी इस बारे में बताया. आज बिग बॉस के घर में फिर हंगामा होनेवाला है, क्‍योंकि बिग बॉस घरवालों को इस हफ्ते का लग्‍जरी बजट टास्‍क देनेवाले हैं और इस टास्‍क के दौरान एकबार फिर शिल्‍पा और विकास एकदूसरे से लड़ते नजर आयेंगे.

Related Articles

Back to top button