मनोरंजन
बॉथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, खून में एल्कोहल का अंश मिला
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी की देर रात शनिवार को हार्ट अटैक से 54 साल की उम्र में मौत हो गई। उन्होंने दुबई से 120 किलोमीटर दूर रास अल खैला में अपनी आखिरी सांस ली। हाल ही में गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से हुई। साथ ही उनके खून में एल्कोहल के अंश भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार, ‘शराब के नशे में श्रीदेवी का संतुलन बिगड़ गया वह बॉथटब में गिर गई थी।’
-फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है।