मनोरंजन

रात-निकाह से मेहंदी-हल्दी तक, देखें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का Wedding Album

नई दिल्ली: टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के सितारे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का निकाह गुरुवार दोपहर भोपाल में धूमधाम से हुआ. इस दौरान दीपिका पिंक गोटापट्टी शरारा, हाथ में कलीरे और पासे के साथ हैवी ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. जबकि शोएब इब्राहिम डिजाइनर शेरवानी में घोड़े पर सवार नजर आए. मालूम हो कि, ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका ने सिमर और शोएब ने उनके ऑनस्क्रीन पति प्रेम का किरदार निभाया था. सेट पर इनका प्यार परवान चढ़ा और दो साल डेटिंग करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधी.

Related Articles

Back to top button