मनोरंजन

जल्द ही अपनी को-स्टार से शादी कर सकते हैं यह टीवी अभिनेता

बॉलीवुड एक्टर गौतम रोडे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से शादी करने जा रहे हैं। अंग्रेजी न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ ने अपने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि टीवी के यह मशहूर कलाकार 4 फरवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जहां तक बात इंगेजमेंट की है तो गौतम की कुछ वक्त पहले पंखुड़ी से सगाई हो चुकी है और इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया है। सगाई के बाद दोनों कुछ वक्त के लिए थाइलैंड घूमने भी गए थे। जहां तक वेन्यू का सवाल है तो खबरें यह आ रही हैं कि दोनों की शादी दिल्ली में होगी।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिल्ली गौतम और पंखुड़ी का होमटाउन है। खबर यह भी है कि कुछ दिनों पहले गौतम ने इस बात का जिक्र किया था कि वह शादी की सही तारीख के विषय में विचार रहे हैं। पंखुड़ी और गौतम की मुलाकात टीवी शो सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती बढ़ी और बात प्यार और शादी तक पहुंच गई। इस धारावाहिक में गौतम कर्ण का और पंखुड़ी द्रोपदी का किरदार निभाया करती थीं। शुरू में दोनों की उम्र में फर्क को लेकर पंखुड़ी के परिवार वालों ने आपत्ति जताई लेकिन बाद में चीजें सामान्य हो गईं।

गौतम टीवी शो महाकुंभ में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले गौतम फिल्म अक्सर-2 में अहम किरदार निभाते नजर आए थे। जरीन खान स्टारर इस फिल्म के गाने दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी

Related Articles

Back to top button