मनोरंजन

एंटरटेनमेंट की रात’ में हिना खान ने शिल्पा और विकास के साथ शूटिंग करने से किया इंकार, तब अर्शी खान को बुलाया गया

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 की विनर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे के नाम हो चुकी है। बिग बॉस का यह सीजन विवादों में रहा। कंटेस्टेट के बीच होने वाली लड़ाई-झगड़े ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान हिना खान काफी स्लो नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो एंटरटेनमेंट की रात में भी बिग बॉस-11 के को-कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के साथ काम करने से इंकार कर दिया। बता दें कि चैनल बिग बॉस सीजन-11 के टॉप-4 फाइनलिस्ट के साथ शो करना चाहता था। जिसके बाद आखिरी समय पर अर्शी खान को बुलाया गया।

शो में शिल्पा और हिना खान भी आपस में लड़ती नजर आईं। एक-दूसरे से दोस्ती न होने के बाद भी शिल्पा और हिना ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। शो की विनर ‘भाबी जी घर पर हैं’ की पूर्व अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे रहीं तो वहीं फर्स्ट रनरअप हिना खान रहीं। कहा जा रहा है कि शो के अंत तक पहुंचने के बाद भी खिताब न जीत पाने का मलाल हिना खान को है, लेकिन फैंस के मिले सपोर्ट और वोट के कारण वह खुश हैं।

स्पॉटबॉय रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी वैलिड कारण नहीं बताया। हिना ने कहा कि उन्हें घर पर रहना था इसलिए उन्होंने शो करने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, हिना का कहना है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं शो के अंत कर रहूंगी। टॉप-2 में जाना मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट हैं। हिना को लगता था कि वह सीजन के बीच में ही बाहर हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button