मनोरंजन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की बोल्ड फोटो हुई वायरल, Beach पर ऐसे आईं नजर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ फोटोज को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थीं। दोनों की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें माहिरा सिगरेट पीते नजर आई थीं। इन तस्वीरों को लेकर काफी हंगामा हुआ था और माहिरा को सफाई भी देनी पड़ी थी। अब एक बार फिर माहिरा खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में माहिरा बोल्ड ड्रेस में BEACH में नजर आ रही हैं।

फिलहाल माहिरा खान फ्रांस में हैं और BEACH किनारे मस्ती कर रही हैं। यहां पर वह अपने बेटे अजलान के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। माहिरा ने खुद ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आई थीं और इस फिल्म से ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। माहिरा पाकिस्तान की मशहूर हीरोइनों में से एक हैं।

माहिरा ने कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी, फिर 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गई थीं। उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया था लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।

Related Articles

Back to top button