मनोरंजन

मिस वर्ल्ड मानुषी का वेडिंग प्लान सुनकर करीना का हुआ दोबारा शादी करने का मन

मुंबई। एक्‍टर सैफ अली खान से शादी कर चुकीं और 2016 में मां बनीं करीना कपूर खान अब फिर से शादी करना चाहती हैं। नहीं, यह हम नहीं कह रहे और न ही ऐसी कोई अफवाह है। बल्कि यह सच है और यह खुद करीना कपूर ने कहा है, वो भी मानुषी छिल्‍लर की बात सुन कर।

दरअसल बॉलीवुड दीवा करीना कपूर और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को हाल ही में एक फ्रेम में उतारा गया है और यह सारी बातें मानुषी और करीना कपूर खान के नए विज्ञापन की है। विश्‍व सुंदरी का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्‍लर ने जूलरी ब्रांड मालाबार गोल्‍ड के साथ अपना पहला विज्ञापन कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है

इस विज्ञापन में करीना और मानुषी एक शादी समारोह में अपने लिए खाना सर्व करती दिखती हैं। इस दौरान मानुषी करीना से कहती हैं, ‘ वैसे खाना तो अच्छा लग रहा है।’ तभी करीना कहती हैं कि जब शादी बोरिंग होती है तो सब यही कहते हैं। करीना मानुषी से कहती हैं कि तुम अपनी शादी ऐसे मत करना।

ऐसे में मानुषी बताती हैं, ‘मेरी शादी किसी बड़े त्योहार की तरह होगी। खुशियों और रंगों से बनी हुई, नाच गाने ठुमके और हंसियों से मिली हुई। पटाखों और उम्मीदों से गूंजती हुई। भरोसे और प्यार से भरी हुई। हमेशा के वायदे से लिपटी हुई। ऐसी होगी मेरी शादी।’ मानुषी के इस जवाब को सुन करीना काफी इंप्रैस हो जाती हैं और बोल पड़ती हैं, ‘मुझे भी करनी है शादी।’ तभी मानुषी करीना को याद दिलाती हैं, ‘पर आपकी तो हो चुकी ना।’

मालाबार गोल्‍ड के लिए अभी तक करीना कपूर विज्ञापन करती आ रही थीं। ऐसे में नए विज्ञापन में करीना और मानुषी साथ-साथ नज़र आई हैं। करीना मानुषी का यह नया विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में करीना और मानुषी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

मानुषी को देखकर लग रहा है कि वो जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ सबकी छुट्टी करने वाली हैं। एड शूट में भी वो करीना को पूरी टक्कर दे रहीं हैं। दोनों ही दीवा का एक साथ ये पहला एड है। फिलहाल फैंस अब मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के जल्द ही फिल्मी दुनिया में एंट्री होने के कयास लगा रहे हैं।

देश में 17 वर्ष बाद विश्व सुंदरी का खिताब लाने वाली मानुषी ने इस ब्रांड से जुड़ने के बाद अपने बयान में कहा, ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है। यह सभी त्योहारों और विशेष रूप से भावनाओं का उत्सव मनाने वाला देश है। मालाबार गोल्ड से जुड़ना शानदार है। यह एक ऐसा संबंध है, जो हर पल मेरे दिल के करीब है और हर भारतीय के लिए विशेष है।’

Related Articles

Back to top button