मनोरंजन

Naagin 3: करिश्मा तन्ना के सपोर्ट में आईं मौनी रॉय, वीडियो के जरिए दी नई नागिन को बधाई

नई दिल्ली: एकता कपूर ने ‘नागिन 3’ की मिस्ट्री पर से सोमवार को पर्दा उठाया. ‘नागिन 3’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो की पहली नागिन से फैन्स को इंट्रोड्यूस कराया. शो के पहला पोस्टर में बिग बॉस फेम करिश्मा तन्ना धांसू अंदाज में नजर आ रही हैं. फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स को करिश्मा तन्ना का यह अवतार काफी पसंद आया. ‘नागिन’ और ‘नागिन 2’ की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने करिश्मा तन्ना को शुभकामनाएं भेजी हैं, इसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जारी किया है.

बता दें, टीवी के बाद मौनी अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इसी वजह से एक्ट्रेस ‘नागिन 3’ में नजर नहीं आ पाएंगी. मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग खत्म कर ली है. इसके अलावा वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में व्यस्त हैं.

बता दें, ‘नागिन 3’ की पहली नागिन का स्वागत सीरियल और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “लीजिए पहली नागिन आ गई है! करिश्मा तन्ना तुम्हारा ‘नागिन 3’ में स्वागत है! जल्द ही टेलीविजन पर नजर आएगा.” सुरभि ज्योति ने ऑन लोकेशन का वीडियो पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हो रहा है, इसे उनकी फैन पेज ने शेयर किया है.

Related Articles

Back to top button