मनोरंजन

16 साल से सोनम कपूर ने संभाल रखा था ये तोहफा, शादी पर आनंद को देंगी

सोनम कपूर की शादी की खबर कन्फर्म हो गई है। कपूर परिवार और आनंद के परिवार वालों ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। दरअसल, दोनों परिवार वालों ने शादी की आधिकारिक पुष्ट‍ि करते हुए बताया कि शादी 8 मई को मुंबई में ही होगी।

स्टेटमेंट में लिखा गया है, ‘कपूर और अहुजा परिवार खुशी के साथ सोनम और आनंद की शादी की डेट अनाउंस करता है। दोनों की शादी 8 मई को मुंबई में होगी क्योंकि ये एक प्राइवेट फंक्शन है तो आप लोगों से ये रिक्वेस्ट है कि परिवार की प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए। आप सभी के प्यार और आर्शीवाद के लिए सबको धन्यवाद।’

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम कपूर ने अपने फ्यूचर पति के लिए पहले से गिफ्ट संभाल कर रखा था। एक शो के दौरान सोनम ने कहा था, ‘जब वो 16 साल की थीं, तब उन्होंने एक कविता लिखी थी और उसे अभी तक संभाल कर रखा है।’

सोनम ने कहा था, ‘वैसे तो मैंने कई कविताएं लिखी हैं, लेकिन एक ऐसी कविता है जिसे मैंने 16 साल की उम्र में लिखी थी। मैंने खुद से वादा किया था कि जब मैं अपना लाइफ पार्टनर ढूंढ लूंगी तब उसे मैं ये कविता दूंगी। जिस दिन मैं शादी करूंगी, उस दिन अपने पति को मैं ये कविता दूंगी। मैं उसे कहूंगी कि ऐसी लाइफ मुझे चाहिए और आशा है कि हम दोनों इस पर काम करेंगे।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद सोनम कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रिटर्न हो जाएंगी और फिर वापस आकर अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन करेंगी।

Related Articles

Back to top button