मनोरंजन
इस एक्ट्रेस ‘इलायची’ को हो गया डेंगू, तेजी से घट रहे प्लेटलेट्स
नई दिल्ली । सीरियल ‘जीजा जी छत पर हैं’ की एक्ट्रेस और सीरियल में इलायची का किरदार निभा रही हिबा नवाब को डेंगू हो गया है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 4 दिन पहले फीवर हुआ था, जिसके बाद वो हॉस्पिटल में एडमिट हुईं।
एक एंटरटेमेंट साइट से बात करते हुए हिबा की मम्मी रूषा ने कहा, 4 दिन से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। मुझे उसकी बहुत चिंता हो रही है क्योंकि उसे बहुत तेज बुखार है और उसके प्लेटलेट्स बहुत तेजी से घट रहे हैं। मैं यही प्रार्थना कर रही हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाए।