मनोरंजन

बंदगी संग अफेयर से चर्चा में रहे पुनीश, शो में जीते थे करोड़ों

बिग बॉस 11 में घर के पहले लव बर्डस बनने वाले पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. टॉप 4 कंटेस्टेंट में अपनी जगह सेफ करने वाले पुनीश शर्मा कॉमनर बनकर शो में आए थे. तीन सेलिब्रेटी के बीच अकेले बचे पुनीश के बारे में कुछ बातें शायद ही आप जानते होंगे.

बिग बॉस में आने से पहले भी पुनीश एक रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं और उस शो में उन्हें एक करोड़ की प्राइज मनी भी मिली थी. शो का नाम था सरकार की दुनिया था.

बता दें कि पुनीश शादीशुदा हैं लेकिन अपनी वाइफ से अलग रहते हैं. फिलहाल पुनीश ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया है.

34 साल के पुनीश शो मे काफी शांत और कूल रहते हैं लेकिन बिग बॉस के आडिशन वीडियो में पुनीश ने खुद को दिल्ली का बिग बॉस बताया था

पुनीश के सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं और दिल्ली के साथ ही गुड़गांव में भी उनके प्लेबॉय नाम से कैफे हैं.

बंदगी के साथ पुनीश के रिलेशन को उनके घरवालों की मंजूरी भी मिल चुकी है. बता दें कि फैमिली राउंड में पुनीश के पापा घर में आए थे.

बिग बॉस के घर में सीक्रेट टास्क के दौरान पुनीश ने बताया था कि बंदगी को पुनीश ने पहली बार अपने के दोस्त की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देखा था. बिग बॉस के घर में बंदगी को देखकर पुनीश काफी हैरान रह गए थे.

Related Articles

Back to top button