मध्य प्रदेशराजनीतिक

गोवंश पालने वाले को क्रेडिट कार्ड देगी मोहन सरकार


सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार को रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन-पूजा कार्यक्रम शामिल हुए। सीएम ने कहा, 10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10 हजार गोवंश के पालन के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका प्रबंध राज्य सरकार करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा। पटवारी ने कहा, गाय के नाम पर चुनाव में वोट बटोरने वाले भाजपा नेताओं को क्या बेसहारा गोवंश की फिक्र नहीं है। सरकार ने कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है, जिसके कारण प्रदेश भर में साढ़े आठ लाख से अधिक आवारा पशु दुर्घटना की वजह बन रहे हैं। साथ ही किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं। सरकार को इसका समाधान करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button