मध्य प्रदेश

दूल्हे राणा शेरसिंह ने वापस किए दहेज में मिले 10 करोड़ रु, ऐसी है ये शादी

भोपाल। छतरपुर के घुवारा की रहने वाली बेटी प्रतिमा राणा की शादी शेरसिंह राणा से रुड़की में 20 फरवरी को हुई। इसमें बेटी के परिजनों ने कीमती 10 एकड़ जमीन अौर 30 लाख रुपए नगद शेरसिंह राणा को दहेज के रूप में दिए, लेकिन शेरसिंह राणा ने यह पूरा दहेज लौटा दिया और करीब 10 करोड़ की प्रॉपर्टी लेने से इंकार कर दिया। शेर सिंह राणा ने एक चांदी के सिक्का लेकर दहेज की रस्म अदायगी की। राणा के इस पहल की पूरे क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

– गौरतलब है कि प्रतिमा राणा की चाची संध्या राजीव बुंदेला छतरपुर घुवारा से नगर पालिका अध्यक्ष हैं। संध्या की भतीजी प्रतिमा राणा ने पॉलीटिकल साइंस से एमए किया है। उन्होंने बताया कि वह क्षत्रिय महासभा से जुड़ी हैं। कुछ समय पहले ग्वालियर में क्षत्रिय महासभा का एक कार्यक्रम भी हुआ था। इसमें शेरसिंह राणा भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में संध्या राजीव बुंदेला ने शेरसिंह राणा को पहली बार देखा था। इसी दौरान संध्या ने राणा को अपनी भतीजी प्रतिमा के लिए पसंद कर लिया था।

जमानत पर रिहा है शेरसिंह राणा
– शेरसिंह राणा ने 25 जुलाई 2001 को समाजवादी पार्टी की सांसद फूलन देवी की दिल्ली स्थित सरकारी आवास से निकलते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली कोर्ट ने 2014 में फूलन देवी हत्याकांड का दोषी मानते हुए शेरसिंह राणा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। और इसी अदालत ने शेरसिंह राणा को 2017 में जमानत दी थी।

कौन हैं शेरसिंह राणा

– शेरसिंह राणा का जन्म 17 मई 1976 में उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। राणा ने अंतिम हिन्दू सम्राट कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान की अफगानिस्तान के गजनी में रखी हुई अस्थियों को भारत ले आए थे। जिसके बाद वह चर्चा में आए थे। बता दें इस दौरान वह फूलन देवी की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद थे। 17 फरवरी 2004 को जेल से फरार हो गए और नेपाल बांग्लादेश व दुबई के रस्ते से होते हुए अफगानिस्तान पहुंच गए। अफगानिस्तान के गजनी में रखी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को 2005 में भारत ले आए और अपनी इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था, जिसके बाद राणा ने अपनी मां की मदद से, गाजियाबाद के पिलखुआ में पृथ्वीराज चौहान का मंदिर बनवाया था। इस मंदिर में आज भी पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां रखी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button