मध्य प्रदेश

नरसिंह घोटाले पर विधानसभा में आज फिर हंगामा

विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन नर्सिंग घोटाले के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, ‘मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में लंबे समय से रजिस्ट्रार की नियुक्ति अधिनियम के विरुद्ध की जा रही है। प्रदेश के 80% नर्सिंग कॉलेजों में सैकड़ों कमियां हैं। शिक्षा माफिया को फायदा पहुंचाने नियमों का शिथिलीकरण किया गया है।’

जवाब में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि मामले में दो नर्सिंग रजिस्ट्रार को बर्खास्त किया गया है। निरीक्षण कर गलत रिपोर्ट देने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।

चर्चा के दौरान जबलपुर पूर्व से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा- यह हजारों छात्रों के भविष्य का मामला है। जो भी मंत्री, स्वास्थ्य एसीएस, स्वास्थ्य आयुक्त, अफसर दोषी हों, उन पर कार्रवाई की जा जाए।

इस दौरान घनघोरिया ने शेर भी पढ़ा- ये हुकूमत भी गजब का काम करती है…छीन लेती है आंखें, फिर चश्मा दान करती है।

Related Articles

Back to top button