पहली बैठक में अपने अफसर से बोले dgp

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने कहा है कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। अकाउंटेबिलिटी, रिस्पॉन्सिवनेस, डिसिप्लिन और यूनिफॉर्म सर्विस अनिवार्य रूप से कायम रखना है। हमारे लिए रूल-ऑफ-लॉ अर्थात कानून सर्वोपरि है, इसको ध्यान में रखते हुए कानून के अनुसार कार्य करना है।
डीजीपी मकवाना ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आईजी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली।
बैठक में डीजीपी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। हमारा आचरण निष्ठा और ईमानदारी युक्त हो और किसी भी तरह की नशाखोरी, भ्रष्टाचार से दूर रहें। डीजीपी ने कहा कि सिंहस्थ-2028 मेगा इवेंट है। इसकी तैयारी में और गतिशीलता लाने की जरूरत है। उज्जैन के सराउंडिंग जिलों में भी पर्याप्त व्यवस्था करना है। समय पर प्लान बनाकर शासन को भेजना है, ताकि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो सकें।