मध्य प्रदेशराज्य

भोपाल में बनेगी सबसे बड़ी गौशाला , पहुंचेंगे सीएम

भोपाल3

भोपाल से 20 किलोमीटर दूर बरखेड़ी अब्दुल्ला में जिले की सबसे बड़ी गौशाला बनाई जाएगी। यहां एक साथ 5,000 गोवंश रखे जा सकेंगे। इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव भूमिपूजन करेंगे।

25 एकड़ में बनने वाली इस गौशाला को हाईटेक बनाया जाएगा, जिसमें सीसीटीवी कैमरों सहित वे सभी आवश्यक संसाधन होंगे जो सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी हैं। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए आएगी।

देवउठनी एकादशी पर गौशाला का भूमिपूजन होना था और सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं, लेकिन सीएम का कार्यक्रम निरस्त हो गया। इसलिए भूमिपूजन कार्यक्रम को आगे टाल दिया गया। यह कार्यक्रम इसी सप्ताह हो सकता है।

कलेक्टर ने कराया था सर्वे, सड़कों पर मिले थे 5 हजार मवेशी

करीब ढाई महीने पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक सर्वे कराया था जिसमें सड़कों पर आवारा मवेशी पाए गए थे। सर्वे में सड़कों पर 200 जगहों पर मवेशियों का डेरा दिखा, जिनकी कुल संख्या 6,000 के करीब थी।

अयोध्या बायपास, कोलार रोड, रायसेन रोड, अशोका गार्डन, रातीबड़, नेहरू नगर, कोटरा, बैरागढ़ और हमीदिया रोड पर बड़ी संख्या में मवेशी सड़कों पर नजर आए थे। बारिश के दौरान सड़कों पर मवेशियों की संख्या बढ़ने से नगर निगम की टीमें उन्हें पकड़कर बाहर खदेड़ रही थीं।

Related Articles

Back to top button