
भोपाल
मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करते मुख्य सचिव अनुराग जैन।
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। फील्ड के अफसरों के साथ हुई इस पहली बैठक में मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को साफ किया कि उनकी प्राथमिकता समय सीमा वाले कामों में देरी नहीं होने की है। कलेक्टर और एसपी जिलों में लॉ एंड ऑर्डर पर फोकस रखें और रबी सीजन में खाद-बीज की कमी की स्थिति न बनने दें। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की समय सीमा और गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधे घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में मुख्य सचिव जैन ने कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों से सीधी बात की। बैठक में पूर्णिमा पर दतिया जिले के रतनगढ़ में लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर काम करने के निर्देश भी सीएस जैन ने दिए। इस दौरान उन्हें बताया गया कि दो साल पहले बाढ़ में बहा रतनगढ़ पुल अब शुरू हो गया है। इससे पहले से दिक्कतें कम हो गई हैं। मुख्य सचिव ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों से विभागीय कामकाज की रिपोर्ट भी ली है।
बालाघाट से बैठक में शामिल हुए डीजीपी
इस वीसी बैठक में सभी आईजी और रेंज में पदस्थ एडीजी भी शामिल हुए। डीजीपी सुधीर सक्सेना भी बैठक में शामिल हुए। सक्सेना बालाघाट रेंज के दौरे पर हैं। इसलिए सोमवार को हुई सीएस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में डीजीपी सक्सेना बालाघाट एनआईसी से बैठक में शामिल हुए और पुलिस की रिपोर्ट बताई।
जो भी छोटे बड़े प्रोजेक्ट आन वर्किंग हैं उनके निर्माण कार्य तय समय पर हों।
जिस योजना के लिए और जिस काम की जो टाइम लाइन तय है, उसी के आधार पर समय सीमा में काम हो।
नवरात्र पर्व बीत गया है और अब दीपावली की तैयारी शुरू हो गई है। इसलिए लॉ एंड आर्डर पर कलेक्टर, एसपी फोकस करेंगे।
दीपावली के लिए पटाखा की दुकानों के लाइसेंस ठीक से चेक करें। किसी तरह की गड़बड़ी और लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मौसमी बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया के मरीज बढ़ रहे हैं। इन रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपचार किए जाएं।
फसलों का उपार्जन का काम समय पर हो। सरकार ने जो व्यवस्था तय की है, उसके आधार पर सोयाबीन और धान का उपार्जन किया जाए।