मध्य प्रदेशराजनीतिकराज्य

1 जनवरी से मिशन मोड में सरकार

एक जनवरी से मप्र में चार नए मिशन शुरू किए जा रहे हैं। इनमें युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन शामिल होंगे। हर मिशन के लिए एक नोडल विभाग और सहयोगी विभागों की नियुक्ति की जाएगी।

इसके लिए मिशन वार तमाम गतिविधियों की निगरानी के लिए डेशबोर्ड और निगरानी तंत्र भी विकसित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प पूरे करने की पहल करने वाला मप्र, देश का पहला राज्य होगा। ये चारों वर्ग दशकों से उपेक्षा के शिकार रहते हैं, जिनके जीवन को बदलने का वक्त आ गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार इन वर्गों के आर्थिक विकास के लिए ठोस पहल कर रही है। युवा शक्ति मिशन में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और नेतृत्व के मौके दिए जाएंगे। गरीब कल्याण मिशन में गरीब और वंचित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं देने की योजना बनाई जा रही है।

नारी सशक्तिकरण मिशन में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के साथ उन्हें आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाएंगे। ऐसे ही किसान कल्याण मिशन में किसानों की आय में इजाफा करने के साथ कृषि को और अधिक लाभकारी व्यवसाय बनाने के टारगेट रखे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में साढ़े 3 लाख करोड़ का बजट पारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button