मध्य प्रदेश

कटनी में 12 वर्षीय मासूम की हत्या, सौतेले चाचा ने भाई से रंजिश में घोट दिया भतीजे का गला

कटनी ।   कटनी पुलिस ने 12 वर्षीय मासूम सुमित यादव की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चाचा ने सुमित की गला घोंटकर हत्या की और शव को बोरे में भरकर मैहर जिले की बंजारिया पहाड़ियों में फेंक दिया था।मध्यप्रदेश के कटनी पुलिस ने 12 वर्षीय मासूम की हत्या मामले पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक सुमित यादव का चाचा लगता है। मृतक सुमित का पिता उसका सौतेला भाई है। आरोपी ने बताया कि उसका सुमित के पिता से पुराना विवाद चल रहा था। इस बीच उसका 12 वर्षीय बेटा सुमित यादव घर में अकेला मिला। उसने पहले मारपीट की फिर गला घोंटकर जान से मार डाला था। बालक का शव को आरोपी चाचा ने बोरे में भरकर मैहर जिले के बड़ेरा थाना अंतर्गत बंजारिया की पहाड़ियों में फेंक दिया था।

एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बरही थाना क्षेत्र के कोटेश्वर ग्राम निवासी संतोष यादव ने शनिवार की शाम थाने में बेटे सुमित यादव के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने इसके पीछे सौतेले भाई का हाथ होने की आशंका जताई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। वो मथुरा भागने की फिराक में था। बरही टीआई शैलेंद्र यादव और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी मनीष यादव ने हत्या की बात स्वीकारी। पुलिस ने अपहरण की धाराओं को बढ़ाते हुए हत्या और साक्ष्य छिपाने की कोशिश का भी मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा है।

Related Articles

Back to top button