मध्य प्रदेश

आईजी-रामपाल की मुलाकात पर अरुण यादव ने उठाए सवाल

भोपाल। मंत्री रामपाल सिंह और आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद की मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरु कर दिए हैं। इस मुलाकात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्विटर के जरिए इस मुलाकात के मायने पूछे हैं।

प्रीति रघुवंशी आत्महत्या मामले में आरोपों में घिरे मंत्री रामपाल सिंह के साथ आईजी जयदीप प्रसाद की मुलाकात को लेकर सियासत तेज हो गई है। आरोपों से घिरे मंत्री से आईजी भोपाल रेंज की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने इस मामले में मुलाकात के मायने पूछे हैं और आईजी की पदस्थापना के 5 माह बीत जाने के बाद भी शिष्टाचार मुलाकात जारी रहने पर सवाल खडे़ किए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने ट्वीट करके कहा आईजी जयदीप प्रसाद बताएं कि प्रीति रघुवंशी आत्महत्या प्रकरण में आरोपित प्रीति के ससुर और मंत्री रामपाल सिंह से आज हुई शिष्टाचार मुलाकात के मायने क्या है ?, 5 नवंबर 17 को हुई पदस्थापना के 5 महीने बीत जाने के बाद भी शिष्टाचार मुलाकातें जारी है ?, रामपाल से मुलाकात में इतनी देरी क्यों?

Related Articles

Back to top button