मध्य प्रदेश
सीएम शिवराज से मिले खली, कुश्ती को बढ़ावा देने पर हुई बात
भोपाल। मशहूर रेसलर खली सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले। खली के अनुसार वे मध्यप्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसी बात को लेकर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। सीएम ने उन्हें इस बात का आश्वासन भी दिया है कि वे प्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा देंगे।
खली को देखने के लिए लोगों की भीड़ सीएम हाउस के बाहर जमा हो गई थी। इस दौरान वे जब बाहर निकले तो कार पर बैठकर ही मीडिया से बात करने लगे, जिससे सीएम हाउस की रोड पर जाम लग गया। इस दौरान गेट पर ही उनकी गाड़ी खड़ी हुई थी। इस दौरान सीएम हाउस से न कोई बाहर निकल पाया और न ही कोई अंदर जा पाया। मामले का पता चलते ही सीएम की सिक्युरिटी में तैनात जवानों को अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाई।