मुख्य समाचार
HATHRAS CASE : सीबीआई की टीम पीड़िता के भाई से कर रही पूछताछ
उत्तरप्रदेश। हाथरस गैंगरेप मामले में मंबलवार को सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई की टीम हाथरस के बुलगढ़ी गांव पहुंची और सबसे पहले उस स्थान को देखा जहां पीड़िता का शव देर रात पुलिस अधिकारियों ने जलाया था। इसके बाद पीड़िता के घर पहुंचकर परिवार से पूछताछ की। सीबीआई की टीम उस खेत पर भी गई जहां पीड़िता वारदात की गई। सीबीआई टीम ने पीड़िता के परिवार से पछताछ की वीडियोग्राफी की है। सीबीआई टीम वापस जाते समय अपने साथ पीड़िता के भाई को ले गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने पीड़िता के भाई से कई दौर की पूछताछ की है। हलांकि अभी सीबीआई टीम ने जांच से जुडी कोई अधिकारिक बात नहीं कही है।



