मध्य प्रदेश
पेरोल पर छूटे आरोपियों ने फिर की हत्या की वारदात
दमोह।हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आरोपियों को जब पेरोल पर छोड़ा गया, तो उन्होने एक और वारदात को अंजाम देते हुए तीन भाईयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में मंगल की मौत हो गई और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं दुर्गसिंह ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में आरोपी राजीनामे के लिए दबाव बना रहे थे, जबकि पीड़ित इसके लिए तैयार नहीं थे।
वारदात पथरिया थाना के अबुखेड़ी गांव की है। आरोपी इससे पहले मृतक मंगल के पिता गणपत की हत्या चार साल पहले एक जमीन विवाद को लेकर कर चुके हैं और इसी मामले में सुल्तान,विजय और कृपाल को आजीवन कारावास की सजा हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।