मध्य प्रदेश

भोपाल एयरपोर्ट पर युवती के बैग से मिले चार जिंदा कारतूस

भोपाल। एयरपोर्ट में मंगलवार सुबह चैकिंग के दौरान एक युवती के बैग से चार जिंदा कारतूस मिले। युवती एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई जा रही थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने उसे रोक लिया और गांधी नगर पुलिस को सौप दिया। युवती मुंबई की ही रहने वाली बताई जा रही है।

युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो पहली बार हवाई सफर कर रही थी, उसे पता नहीं था कि बैंग के अंदर कारतूस रखे हैं। उसने पुलिस को बताया कि ये कारतूस उसके नाना के हैं जो मुंबई पुलिस में हैं। वह एलआईसी एजेंट्स को ट्रेनिंग देती है और भोपाल में शॉपिंग के बाद घर लौट रही थी। गांधी नगर पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया है।

गांधी नगर पुलिस इस मामले में मुंबई में युवती के परिजनों से भी बात करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि जब वह चेक इन के लिए भोपाल एयरपोर्ट पहुंची तो जांच के दौरान बैग में चार जिंदा कारतूस दिखे। इस पर सीआईएसएफ के सुरक्षा अधिकारी अलर्ट हो गए और युवती को रोक लिया और तुरंत घटना की सूचना गांधी नगर पुलिस को दी।

Related Articles

Back to top button