मध्य प्रदेश
शिवराज के कुर्सी वाले बयान पर जीतू पटवारी का तंज, ‘बयान से भाजपा के खेमों में उत्साह’
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बयान, ‘मैं जा रहा हूं, कुर्सी खाली है’ के बाद से विपक्षियों के निशाने पर हैं। कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली होने के चलते भाजपा के खेमों में खासा उत्साह है।
विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद मिलने की उम्मीद में नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय के खेमे में उत्साह की लहर है। लेकिन, शायद इन अतिमहत्वाकांक्षी परिंदों को ये नहीं मालूम कि मोदी जी और शिवराज अपने साथ-साथ भाजपा को भी निपटा कर जायेंगे।