मध्य प्रदेश

ओपी कोहली बने मध्यप्रदेश के राज्यपाल, आनंदीबेन जायेंगी विदेश

भोपाल। गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली को एक बार फिर से मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। बुधवार सुबह 11 बजे राजभवन में चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने ओपी कोहली को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद रहे।

गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली सिर्फ 15 दिन के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल का पद अतिरिक्त रुप से संभालेंगे। राजभवन कार्यालय के मुताबिक, वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 15 दिन के लिए विदेश जा रही हैं। वे इस समय अहमदाबाद में हैं। 2 जून को वे वापस लौटेंगी और मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद का पदभार ग्रहण करेंगी।

चूंकि राज्यपाल का पद अवकाश के कारण खाली नहीं रहता है, इसलिये ओपी कोहली यह प्रभार 15 दिनों के लिए संभालेंगे। कोहली वर्तमान में गुजरात के राज्यपाल हैं। इससे पहले भी उन्होंने 8 सितम्बर 2016 से 22 जनवरी 2018 तक मप्र के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। एक बार फिर वे मप्र के राज्यपाल का प्रभार संभालेंगे।

मप्र के कार्यवाहक राज्यपाल रह चुके ओमप्रकाश कोहली मप्र के 28वें राज्यपाल होंगे। ओमप्रकाश गुजरात के राज्यपाल रह चुके हैं और वे एक लेखक और शिक्षाविद के तौर पर जाने जाते हैं। ओपी कोहली 1994 से 2000 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button