मध्य प्रदेश
कम पैसों में शुरू कर सकते हैं मशरूम का कारोबार
रायपुर। इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘रोजगार के अवसर’ के तहत लायंस क्लब रायपुर शिखर की ओर से गोद लिए गए स्कूल कंवर राम कन्या शाला की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण में नया रायपुर ले जाया गया।
वहां स्थित छत्तीसगढ़ मशरूम केन्द्र में छात्राओं ने मशरूम उत्पादन की विधियों को करीब से देखा। इस मौके पर केन्द्र की प्रमुख नम्रता यदु ने सभी को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी। साथ ही मशरूम उत्पादन के बैग तैयार करवाए।
नम्रता ने बताया कि 21 दिनों के अंदर हम मशरूम उत्पादन कर सकते हैं और जीवकोपार्जन के लिए इस काम को कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। इस अवसर पर जोन चेयरमैन चंद्रकांता ओसवाल, अध्यक्ष मधु यादव, शिक्षिका शची जैन आदि शामिल थे।