मध्य प्रदेश

एएसआई ने थानाधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की टिप्पणी

राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा थाने के एक एएसआई ने अपने ही थानाधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की और थानाधिकारी पर पुलिसकर्मियों को धमकाने का आरोप लगाया। इस एएसआई को निलम्बित कर दिया गया है और अब उसका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ खुल कर लड़ेगा।

कुचेरा थाने के जिस एएसआई मेहराम जाखड़ ने सोशल मीडिया पर यह टिप्पणियां की है, वे यहां एक सप्ताह पहले ही तैनात हुए थे। जाखड़ ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर मैसेज डालकर पुलिस सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए।

जाखड़ ने मैसेज में कुचेरा थाने के थानाधिकारी महावीर मीणा पर पुलिसकर्मियों को धमकाने का आरोप लगाया है। एएसआई ने लिखा है कि थानाअधिकारी कहते हैं कि मेरे डर व धमकी से एएसआई बंशीलाल मर गया। एक-दो और मर जाओ, मुझे क्या फर्क पड़ता है। मेरी पहुंच ऊपर तक है, एसपी मेरे कहने में है, मंथली देता हूं।

एएसआई ने थानेदार पर लोगों से एक करोड़ रुपए ऐंठने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में एसपी परिस देशमुख ने एएसआई जाखड़ को निलंबित कर दिया और थानेदार को तलब कर लिया। इसके बाद मीणा ने एसपी के समक्ष अपना पक्ष रखा। हालांकि उच्चाधिकारियों ने थानाधिकारी पर किसी कार्रवाई को लेकर पुष्टि नहीं की है।

उधर, निलंबित होने के बाद जाखड़ ने कहा कि वह चुप नहीं बैठेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ेगा। इस संबंध में नागौर एसपी परिस देशमुख का कहना है कि एएसआई पहले भी लाइन हाजिर हो चुका है। उसने बिना उच्च अधिकारियों की सूचना दिए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा है। इसलिए कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button